Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

लाडनूं के जौहरी स्कूल की सेवानिवृत हुई उप प्रधानाचार्य सुमन कपूर का लोगों ने किया सम्मान, विद्यालय के सलीम खां अध्यापक की ओर से की गई बदइंतजामियां, विद्यालय में भारी घोटाले की संभावनाएं

लाडनूं के जौहरी स्कूल की सेवानिवृत हुई उप प्रधानाचार्य सुमन कपूर का लोगों ने किया सम्मान,

विद्यालय के सलीम खां अध्यापक की ओर से की गई बदइंतजामियां, विद्यालय में भारी घोटाले की संभावनाएं

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय राजकीय जौहरी उच्च माध्यमिक विद्यालय की कार्यवाहक प्रिंसिपल सुमन कपूर की सेवानिवृत्ति शनिवार को हुई, लेकिन समारोह के नाम पर खुल कर अनेक विवाद सामने आए। सेवानिवृत्ति पर विद्यालय प्रशासन द्वारा समारोह के नाम पर कोई ताम-झाम नहीं किया गया। टैंट-शामियाने तो दूर की बात कुर्सियां और कक्षों तक पर ताले लटका दिए गए, थे झगड़ा भी किया गया। इस विदाई समारोह ने इस स्कूल की अब तक छिपाई गई एक व्यथा-कथा को खोल कर उजागर कर डाला। सामने आया कि विद्यालय के अध्यापक सलीम खान पिछले एक साल से सुमन कपूर को तंग-परेशान कर रहा है।
सुमन कपूर के सेवानिवृति समारोह में राजकीय जौहरी स्कूल में आए अतिथियों को इन्हीं परिस्थितियों से रूबरू होना पड़ा और उन सबको यह बहुत बुरा प्रतीत हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि पार्षद सुमित्रा आर्य थी। अन्य अतिथियों में ललित वर्मा, विजय कुमार भोजक, सुशील कुमार पीपलवा, रमेश सिंह राठौड़, सुधीर कपूर, मंजू चैहान, कुसुम वर्मा, कमल गोदारा, यशवंती शर्मा, वीणा जैन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी सुमन कपूर को साफा, शाॅल, माल्यार्पण और उपहारों द्वारा सम्मान किया।

सलीम खां ने किया सुमन कपूर का मानसिंक उत्पीड़न

जानकारी मिली है कि सुमन कपूर को इस विद्यालय का कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार 1 सितम्बर 2023 को मिला था। इसके बाद 29 सितम्बर 2023 को अध्यापक सलीम खान ने विद्यालय विकास समिति की बैठक अनधिकृत रूप से बुलाई। उसने यह बैठक ऐसे समय में ली, जब का. प्रधानाचार्या सुमन कपूर डीडवाना में जिला कलेक्टर के यहां आयोजित बैठक में भाग लेने गई हुई थी। आरएएस की परीक्षा कै लेकर कलेक्टर के यहां मीटिंग थी। इस समय अध्यापक सलीम खां ने प्रधानाध्यापिका की अनुपस्थिति में कूटरचित दस्तावेज बनाए, जिन पर एसएमसी की बैठक कार्यवाही में केवल उन अध्यापकों ने हस्ताक्षर किए, जिनके विरूद्ध शिकायत हैं और कार्रवाई चल रही थी। इस तैयार की गई कार्यवाही के आधार पर सीबीईओ ने सलीम खां को 9 अक्टूबर 2023 को प्रधानाध्यापक का चार्ज दिया गया, जबकि उस समय आचार संहिता लगी हुई थी। इसकी शिकायत भी सुमन कपूर द्वारा की गई। बताया जा रहा है कि सुमन कपूर को सलीम खां द्वारा मानसिंक रूप से उत्पीड़ित किया जाने लगा। साथ ही उस पर लगातार एक वर्ष तक वितीय अनियमितताएं बरतने के आरोप भी लगने लगे।

विद्यालय की केशबुक दबोच कर किया गड़बड़-घोटाला

इसके बाद सुमन कपूर ने 9 अगस्त 2024 को माध्यमिक षिक्षा बोर्ड बीकानेर के निदेशक के आदेशानुसार उप प्रधानाचार्या के पद पर पदस्थापित किया गया। इसके बावजूद सलीम खां द्वारा दुव्र्यवहार किया गया और उसे चार्ज तक नहीं लेने दिया गया। सीबीईओ द्वारा फिर सुमन कपूर को चार्ज ग्रहण करवाया गया। फिर भी सलीम खां द्वारा सुमन कपूर को उसकी सेवानिवृति तक चार्ज का हस्तांतरण नहीं किया गया। विद्यालय की समस्त केशबुक्स सलीम खां ने अपने पास ही रख रखी है, उन्हें किसी को नहीं दे रहा है। नोडल विद्यालय के अन्तर्गत आने वाली समस्त सर्विस बुंक और व्यक्तिगत पंजिकाएं अपने अधीन रख रखी है। सलीम खां के विरूद्ध गबन सम्बंधी जांच दो बार हो चुकी है। गबन साबित होने पर भी उसने केश बुक हेंडओवर नहीं की। 27 अगस्त 2024 को गबन सम्बंधी जांच में केशबुक अपूर्ण थी और गबन संभावित था, लेकिन उसने केशबुक नहीं लेने दी।
अब 31 अगस्त को सुमन कपूर की सेवानिवृति पर भी व्यवस्थाओं का खुला उल्लंघन किया और राजकीय प्रावधानों की जमकर अनदेखी की गई। सभी कमरों को बंद करके झगड़े-फसाद की स्थिति बना दी।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy