सिलावट विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर धरना,
प्रदेश भर के हुए सिलावट समाज के लोग एकजुट हुए
लाडनूं (अबूबकर बल्खी)। राजस्थान मुस्लिम सिलावट वेलफेयर संस्थान के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज अली के नेतृत्व में मुस्लिम सिलावट विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर जिला कलेक्टर मुख्यालय जोधपुर के सामने धरना चल रहा है, जिसमें लाडनूं, बीदासर सहित प्रदेश भर के सिलावट समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर सिलावट विकास बोर्ड के गठन करने एवं सिलावट समाज को मोस्ट बैकवर्ड क्लास एम.बी.सी. में शामिल करने की मांग की है। इस दौरान मेड़तियान सिलावट समाज के प्रदेश अध्यक्ष जान मोहम्मद बल्खी ने बताया कि मुस्लिम सिलावट समाज अत्यंत पिछड़ा हुआ है। इसके अधिकांश लोग दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। डॉ. अब्दुल्ला खालिद व इम्तियाज अली ने बताया कि मुस्लिम सिलावट समाज आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक और सामाजिक रूप से प्रदेश का पिछड़ा समाज है, इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सिलावट समाज विकास बोर्ड का गठन करने, समाज को विकास मुख्य धारा की ओर अग्रसर करने की मांग रखी गई। इस मौके पर नूर मोहम्मद बल्खी, मोहम्मद साबिर चौहान, जान मोहम्मद बल्खी, मोहम्मद सलीम, बशीर चौहान, नियाज मोहम्मद, अनवर हुसैन, मोहम्मद शाहिद आदि बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।