महिने भर से पेयजल आपूर्ति बंद होने से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
लाडनूं (अबू बकर बल्खी)। यहां तेली रोड़ की गली नम्बर 35 व आसपास की गलियों में पानी नहीं आने से परेशान लोगों ने सड़कों पर आकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। उन्होंने आगामी दिनों में समस्या का समाधान नहीं होने पर जलदाय विभाग के सामने प्रदर्शन की चेतावनी दी है। पार्षद प्रतिनिधि बिदाम बोपारी ने बताया कि गर्मी की शिद्दत में भी तेली रोड़ पर पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं हो रही। यहां पिछले एक महीने से गली नम्बर 34, गली नम्बर 35 व गली नम्बर 36, 37 में पानी की सप्लाई बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। समस्या से परेशान वार्ड के लोगों ने अब प्रदर्शन व नारेबाजी कर अधिकारियों को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। गोल्डन ईरा संस्था के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि तेली रोड़ पर पेयजल सप्लाई में भेदभाव किया जा रहा है, जिसके चलते यहां जनता परेशान हो रही है। लोगों को अपने निजी खर्च से पानी के टैंकर मंगवाकर गुजारा करना पड़ रहा है। इस बारे में पीएचईडी के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद पूर्ण समाधान नहीं हो रहा है। पेयजल की समस्या से त्रस्त इन लोगों ने सड़क पर निकल कर नारेबाजी की व जलदाय विभाग पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।