सुजानगढ से लाडनूं के जमालपुरा में आ रहे गन्दे पानी से परेशान लोग पहुंचे नगर परिषद,
समस्या लेकर गए लोगों को आयुक्त ने बताया आसोटा का मामला, तो भड़के लोग, फिर सभापति ने पम्प से पानी निकालने की बात मंजूर की
सुजानगढ़। लाडनूं पंचायत समिति की आसोटा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले जमालुपरा क्षेत्र में सुजानगढ से आने वाले गंदे पानी के भराव के कारण परेशान लोगों ने नगर परिषद सुजानगढ की सभापति व कमिश्नर को ज्ञापन देकर समस्या के निपटारे की मांग की है। लोगों ने बताया कि गंदे पानी की लगातार आवक होने के कारण हुए गंदे पानी के भराव से यहां सिथत तिरपाल के गोदामों और मस्जिद के गिरने का खतरा बढ़ गया है। इधर से गुजरने वाले नमाजियों और आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं। गन्दे पानी की बदबू से पूरे एरिया में लोगों का जीना दूभर हो रहा है। इस क्षेत्र के लोग सुजानगढ़ के वार्ड नं. 10 में मतदाता बने हुए हैं और जमालपुरा में जियाउलनबी मस्जिद और तिरपाल के गोदाम स्थित हैं, उनके चारों तरफ गन्दे पानी के भराव की समस्या को लेकर तिरपाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पार्षदों ने नगर परिषद कमिश्नर और सभापति के सामने प्रदर्शन कर गुस्सा जताया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और कमिश्नर के बीच गरमा-गरम बहस हो गई।
दो दिनों में निकालेंगे पम्प लगाकर पानी
इस मामले को लेकर नगर परिषद के कमिश्नर द्वारा शुरू में ही इसे आसोटा पंचायत का मामला बताए जाने पर लोग भड़क गए और परस्पर तेज बहस हुई और लोगों ने सख्त आपति जताई। इसके बाद सभी विरोध प्रदर्शन करते हुए सभापति के केबिन में गए तो वहां भी उन्हें ऐसा ही रवैया देखने को मिला। तब लोगों ने गुस्सा जताते हुए कहा कि इस बारे में कई बार समस्या आपको बताने के बावजूद समाधान नहीं हुआ है। लोगों ने चेताते हुए कहा कि अगर दो दिन में समाधान नहीं हुआ तो नगर परिषद के सामने धरना शुरू कर दिया जाएगा। सभापति ने जमा गन्दे पानी को पम्प लगाकर निकलवाने का आश्वासन दिया है। आरएलपी नेता जावेद खींची ने बताया कि परिषद के कमिश्नर ने आए हुए बुजुर्गों के साथ गलत तरीके से बात की। इस अवसर पर मास्टर दाऊद काजी, मो. रफीक खींची, तिरपाल एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा भाई खींची, उपाध्यक्ष मो. चैहान, खजांची रोशन अली खींची, गुड्डू चैहान, मुख्तियार खींची, असलम अगवान, अब्दुल रहमान चैहान, साबिर खींची, मो. जुलकर, आरिफ भाटी, इकबाल खान, फारूख खींची आदि मौजूद थे।