निम्बी जोधां में उप तहसील भवन के सामने लगाएं 50 पौधे
लाडनूं (kalamkala.in)। बरसात आते ही विभिन्न समाजसेवी अपनी पर्यावरण संरक्षण विचारधारा के चलते पौधारोपण अभियान में जुट गए हैं। उपखंड के ग्राम निम्बी जोधां में उपतहसील भवन के सामने रविवार को पौधारोपण अभियान के तहत विभिन्न पौधे लगाए गए। समाजसेवी हरीराम खीचड़ व नायब तहसीलदार मो. असलम के तत्वावधान में आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में उपतहसील परिसर के सामने कुल 50 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार मो.असलम, समाजसेवी हरीराम खीचड़, सरपंच प्रतिनिधि नवरत्न खीचड़, कैलाश सिंह, धूड़सिंह, वार्ड पंच सेठी पंवार, कृष्ण खीचड़, संपत सोनी, ताहिर मो, सदाम पंवार लोकेश खीचड़, अशोक इसरावा आदि उपस्थित रहे।