पुलिस ने 8 युवतियों व 3 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा,
जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर पर पुलिस की कार्रवाई
जोधपुर (kalamkala.in)। स्पा सेंटर के नाम पर देह-व्यापार का व्यवसाय किए जाने के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। जोधपुर शहर में संचालित हो रहे स्पा सेंटर पर लगातार दूसरी बार पुलिस कार्रवाई की गई है।गत दिनों भगत की कोठी क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई के बाद मंगलवार को सरदारपुरा थाना क्षेत्र में संचालित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने दबिश देकर 8 युवतियों और 3 युवकों को संदिग्ध हालात में पकड़ा है। इस पुलिस कार्रवाई के बाद शहर में संचालित हो रहे अन्य स्पा सेंटर के संचालकों में खलबली मच गई है। एसीपी छवि शर्मा के नेतृत्व में सरदारपुरा क्षेत्र में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर यह कार्रवाई की गई। इस स्पा सेंटर को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही थीं। इस पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर को सेंटर पर दबिश दी। स्पा सेंटर के दस्तावेज रिन्यू नहीं करवाए गए थे। साथ ही युवक व युवतियां आपत्तिजनक हालत में भी मिले। ऐसे में वहां से सभी को हिरासत में ले लिया गया।