करंट बालाजी मंदिर के पास आंक-दड़े की खाईवाली करते जुआरी को पुलिस ने दबोचा
करंट बालाजी मंदिर के पास आंक-दड़े की खाईवाली करते जुआरी को पुलिस ने दबोचा
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां करंट बालाजी मंदिर के पास अंक लिख कर जुआ-सट्टा खिलाने वाले एक शख्स को पुलिस ने पर्चियों व जुआ राशि सहित धर-दबोचा है। हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिहं (325) एवं जाप्ते में कांस्टेबल कमलेश कुमार (1552) व कांस्टेबल राजकुमार (1548) 7 मई को लोकल एक्ट एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के लिए गश्त पर रवाना हुए, बस स्टेण्ड पहुंचने पर उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि करंट बालाजी मंदिर के पास पर एक व्यक्ति पर्ची पर नम्बर लिख कर पैसे की खाईवाली कर रहा है।करंट बालाजी के पाह पहुंचने पर पुलिस को वहां मुख्य सड़क पर खड़े होकर पर्ची पर अंक लिखते-लिखवाते नजर आया। वह व्यक्ति पुलिस को देख कर चेहरा घुमा कर वहां से खिसकने लगा, तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति मोहम्मद आरिफ (40) पुत्र सफी मोहम्मद सिलावट निवासी गली नम्बर 44 तेली रोड़ लाडनूं के पास से पुलिस ने अंक लिखी एक पर्ची व 260 रुपए की जुआ राशि व पेन बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर पर्ची पर अंक लिख कर जुआ-सट्टा खिलाने पर धारा 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज किया है। मुल्जिम मोहम्मद आरिफ ने अपना जामिन भंवरअली पुत्र अब्दुल गफ्फार सिलावट निवासी नागौरी गेट के बाहर डीडवाना को पेश किया। जमानत व मुचलका लेकर मुलजिम को छोड़ा गया। मामले की जांच कांस्टेबल रोशन लाल कर रहे हैं।