राधेश्याम व रामस्वरूप बने भगवा रक्षा दल के प्रदेश सचिव
राधेश्याम व रामस्वरूप बने भगवा रक्षा दल के प्रदेश सचिव
लाडनूं। भगवा रक्षा दल के प्रदेश सचिव पद पर नागौर के राधेश्याम चैहान सैनी एडवोकेट एवं रातस्वरूप चैहान को नियुक्त किया गया है। दल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हनुमान बीरड़ा की अनुशंषा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने दोनों का मनोनयन किया गयाद है तथा उनसे सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाने का भरोसा किया है।