होली पर रंग, गुलाल और अबीर ने बनाया पूरा माहौल रंगीन, डीजे और चंग के साथ गूंजे होली के मस्ती भरे गीत, कहीं हुई कपड़ा फाड़ होली भी
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। परस्पर रंग, गुलाल और अबीर लगाकर यहां होली के गीतों की मस्ती में डीजे सहित होली खेली l सोमवार को शहर व आसपास के ग्रामीण अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का पर्व। शाम को कस्बे के विभिन्न स्थानों पर शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चार के साथ होली का दहन किया गया।होलिका दहन के साथ लोगों ने राम-राम करके व एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। होली पर घरों में अनेक प्रकार के पकवान बनाए गए। मंगलवार को धुलंडी भी उमंग व जोश के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और लोगों ने कुटुम्ब के मंगल की कामना की। लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर होली पर्व की बधाई दी। रंगों की तरंग और होली पर फाल्गुन की मस्ती का उल्लास शहरवासियों के सिर चढ़कर बोला। जगह-जगह पर डीजे की धुन पर युवा थिरके व नाच गाकर होली खेली। शहर के सब्जी मंडी चौक में युवाओं द्वारा पुष्कर की तरह कपड़ा फाड़ होली खेली गई। युवाओं की टोली एक-दूसरे के कपड़े फाड़ते हुए रंग भरी होली खेलती दिखी।