लक्षमनगढ । RAS अधिकारी अकील अहमद खान ने प्रशासनिक सेवा से दिया इस्तीफ़ा। उल्लेखनीय है कि खान का हाल ही में राज्य सरकार ने तबादला जयपुर से बांसवाड़ा महज इसलिए कर दिया कि इनके भाई जावेद खान ओवैसी की पार्टी के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। यहां यह भी। खान लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र के जेवली गांव के मूल निवासी हैं। ओवैसी ने लक्षमनगढ विधानसभा से दो जनो को अपनी पार्टी की 6 सदस्यों की टीम में शामिल किया है।