राष्ट्रीय लोकदल ने मनाई चौधरी अजीत सिंह की जयंती
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष किसान नेता चौधरी अजीत सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल राजस्थान प्रदेश सचिव एडवोकेट रामेश्वर लाल पटेल व राष्ट्रीय अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव इलियास खान ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह जी जीवन भर किसानों की, मजदूरों की, दबे कुचले लोगों की हमेशा मदद की है। ऐसे महान विभूमि को भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह के जयंती कार्यक्रम में एडवोकेट रामेश्वर लाल पटेल, इलियास खान के अलावा जगदीश प्रसाद, मुमताज खान, इमरान खान, राकेश, चैनाराम, सरोज सिंह, धन सिंह आदि ने उनको श्रद्धांजली दी।