लाडनूं के रविन्द्र सिंह जोधा बने एसोशिएट एनसीसी ऑफिसर
लाडनूं । एनसीसी के अफसर प्रशिक्षण अकादमी कामठी नागपुर में कठिन प्रशिक्षण के पश्चात थर्ड ऑफिसर/ANO पद पर नियुक्त हुए… prcn कोर्स नंबर जेडी 178 आर्मी विंग,44 डिसी,07 नेवी में जोधा ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा अंतिम पग को पार करते हुए देश सेवा की शपथ ली जोधा अभी टैगोर शिक्षण संस्थान में कार्यरत है जो 3 राज बटालियन एनसीसी सीकर की इकाई है,पूरे प्रशिक्षण में इन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया व ट्रेनिंग एकेडमी में इटर कम्पनी कम्पिटीशन में वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर OTA कमांडेट मेजर जनरल कपिल जीत सिंह राठौड़ द्वारा भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया… इस उपलब्धि पर संस्था निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने बधाई दी व विद्यालय स्टाफ,परिजनों सहित मित्र बन्धुओं ने खुशी जताई..!
