लाडनूं में करणी कथा का वाचन 3 मार्च से, कलश यात्रा भी निकलेगी
लाडनूं। यहां डीडवाना रोड स्थित नवनिर्मित करणी माता मंदिर में डाढाली करणी माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा व करणी कथा के आठ दिवसीय समारोह के तहत 3 मार्च को प्रातः 9.15 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा यहां करंट बालाजी मंदिर से शुरू होकर हाईवे होते हुए डीडवाना रोड पर लादू बाबा की बगीची पहुंचेगी। दोपहर 1.15 बजे करणी कथा का प्रारम्भ किया जाएगा। ब्रह्मचारिणी लक्ष्मी बाईसा के सान्निध्य में होने वाली इस करणी कथा का वाचन चारण महात्मा डा. गुलाब सिंह जयपुर करेंगे। गायक कलाकार उम्मददान चारण मालासी इसमें सहयोग प्रदान करेंगे। यह करणी कथा आगामी 9 मार्च तक चलेगी। इसके बाद जागरण का कार्यक्रम भी 9 मार्च को ही होगा और 10 मार्च को प्रातः 8.15 बजे मूर्ति की ्रपाण प्रतिष्ठा की जाएगी।