विधानसभा चुनावों को लेकर सभी सीटों पर सर्वे का निर्णय, कार्यकर्ताओं को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारी,
राष्ट्रीय लोक दल पार्टी की बैठक आयोजित
जयपुर। राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ साथियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कृष्ण कुमार सारण की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल की भागीदारी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई तथा विभिन्न सीटों पर सर्वे का काम अलग-अलग जिम्मेदारी को देख कर के सौंपा गया। शीघ्र ही राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोकदल का अभियान सम्मेलन प्रारंम्भ होगा। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चैधरी, पूर्व प्रधान मंत्री चैधरी चरण सिंह व पूर्व केन्द्रीय मंत्री चैधरी अजीत सिंह के समर्थन में बैठक में नारे लगाए गए। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव इलियास खान, प्रदेश सचिव एडवोकेट रामेश्वरलाल पटेल, रामानन्द आर्य, बिहारीलाल महरिया का विशेष योगदान रहा। बैठक के संयोजक कांशीराम मेघवाल थे तथा कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल भूरिया ने किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सारण, प्रदेश उपाध्यक्ष हरवीर सिंह सामरा, युवा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजदार, छात्र युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश बेनीवाल, एडवोकेट भागीरथ मान, रघुवीर चैधरी, प्रेम गोदारा, मुरारी लाल, चन्द्राराम आर्य, सीताराम, मोहन लाल चैधरी, संदीप, निरंजन, योगेश, साबुद्दीन, महेन्द सिंह, सूरज सिंह चेतन, मुकेश गुर्जर, भल्लाराम, प्रदीप, तथा सभी जिला अध्यक्ष युवा लोकदल छात्र लोकदल के तमाम पदाधिकारी, कार्यकारिणी के वरिष्ठ साथी सम्मिलित हुए।