पूर्ण मनोयोग से नियमित अभ्यास ही खेल जगत में सफलता का मंत्र- केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी,
तेजास्थली की तेज खिलाड़ी छात्राओं का किया गया स्वागत
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी ने खिलाड़ी छात्राओं को आर्शीवचन देते हुए उनकी निरन्तर जीत के लिए उन्हें बधाई सन्देश के साथ बताया कि पूर्ण मनोयोग के साथ नियमित अभ्यास ही खेल जगत में सफलता का अचूक पैमाना है। तेजास्थली स्थित वीर तेजा महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान द्वारा संचालित विद्यालय व महाविद्यालय में अध्ययनरत खिलाड़ी छात्राओं ने शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रदर्शित अपने करिश्माई खेल कौशल के बूते पर जिला एवं सम्भाग स्तर पर कई शील्ड, पदक व प्रमाण पत्र प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अब वे राज्य एवं अन्तर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिताओं में चयनोपरान्त विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखायेंगी। इन खिलाड़ियों के तेजास्थली में आयोजित स्वागत समारोह में संस्थान के सचिव सुखराम फिडौदा, उपाध्यक्ष रामनिवास बाज्या, खेल प्रशिक्षक एवं खेल अधिकारी भंवराराम सियाग, जस्साराम धोलिया, विद्यालय की प्राचार्या निर्मला ताखर, दल प्रभारी रिछपाल हुड्डा, शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकाओं ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए प्रसन्न्ता व्यक्त की। इन छात्राओं द्वारा खेल जगत में उतरोत्तर उंचाइयों को छूने, नित-नूतन कीर्तिमान स्थापित करने व संस्थान का नाम उजागर व गौरवान्वित करने पर जे.एल. शर्मा ने भी शुभकामना सम्प्रेषित की।
