सैनिक कल्याण विभाग ने किया जसवंतगढ़ के भामाशाह तापड़िया का सम्मान
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेंद्र सिंह राठौड़ की ओर से यहां जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह जोधा ने सुप्रीम फाउंडेशन के प्रधान भामाशाह बजरंग लाल तापड़िया जसवंतगढ़ को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान ट्रस्ट द्वारा सैनिकों, पूर्व सैनिकों व शहीदों के आश्रितों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा संचालित सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फंड में 11 लाख रूपए का अमूल्य योगदान किया जाने पर किया गया। इस अवसर पर जसवंतगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया लाल प्रजापत, एडवोकेट गोविंद सिंह कसूम्बी, एडवोकेट दिलीप सिंह, पूर्व सैनिक हरिराम झुरिया आदि भी उपस्थित रहे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जोधा ने सुयोग्य व्यक्ति के सम्मान के लिए सैनिक कल्याण विभाग की ओर से आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि वयोवृद्ध तापड़िया राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षा, चिकित्सा, सैनिक कल्याण व जन कल्याण के लिए करोड़ों रूपयों का दान लगातार करते रहते हैं।