लाडनूं में संत आशाराम बापू का सत्संग, छप्पनभोग, आरती का कार्यक्रम आयोजित,
माणक देवी माताजी का दावा बापू सूक्ष्म शरीर में यहां मौजूद रहे
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। संत आशाराम बापू के साकार दर्शनों की घोषणा से उनके देश भर के प्रमुख शिष्य लाडनूं आए और यहां सत्संग, आशाराम बापू की आरती व छप्पनभोग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यहां मैढ स्वर्णकार समाज भवन में आयोजित विशेष पूजा-अर्चना के साथ छप्पनभोग व आरती के आयोजन के दौरान सनातन संस्कृति रक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम गुरु चरण दास एवं राष्ट्रीय सचिव राधे मोहन ने संत आशाराम बापू के जीवन, कार्यों, उनकी ऊर्जा, प्रभाव, सिद्धांत, उद्देश्य एवं संदेश के बारे में भक्तजनों को बताया। उनका कहना था कि आशाराम बापू सूक्ष्म शरीर के रूप में उनके बीच विराजमान हैं, उनकी आरती की गई। यहां जोरावरपुरा स्थित नारायण वाटिका में विराजित माताजी माणक देवी ने इस अवसर को 10 सालों का बड़ा चमत्कार बताया और कहा कि वे संत आशाराम बापू को अपने पास अनुभव करती हैं। उन्होंने आशाराम बापू को चमत्कारी देव की उपमा दी।
सतगुरु देव की भक्ति की
इस अवसर पर नारायण वाटिका व स्वर्णकार भवन के अलावा प्रजापति भवन में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इनमें वेदमंत्रों का उच्चारण, मालाओं के मनकों से शिव स्वरूप सतगुरु देव भगवान की स्मृति, दर्शन, छप्पनभोग व आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सनातन संस्कृति रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम गुरु चरण दास प्रयागराज एवं राष्ट्रीय सचिव राधे मोहन यादव आजमगढ, संतश्री आशारामजी साधक संगठन के महेश कटरा अहमदाबाद, याग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक इंजीनियर महेंद्र प्रसाद यादव आजमगढ़, विनोद भाई सूरत, प्रशांत कुमार दिल्ली, लाल मोहन आजमगढ, रामजी गुप्ता आजमगढ आदि सनातन संस्कृति रक्षा दल के पदाधिकारी व सदस्यगण देश भर के सुदूर स्थानों से भक्तजन आकर शामिल हुए।