एसडीएम ने किया शहर का शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का आह्वान,
ईदुलजुहा के अवसर पर व्यवस्थाओं को लेकर सीएलजी व शांति समिति की बैठक आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार की अध्यक्षता में यहां सीएलजी सदस्यों एवं शांति समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। पुलिस थाना लाडनूं के तत्वावधान में यह बैठक यहां पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें ईदुल-जुहा के मौके पर शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी सीएलजी व शांति समिति सदस्यों से सहयोग की कामना की गई। बैठक में एसडीएम मिथलेश कुमार ने सभी से पर्व पर परस्पर भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने की आवश्यकता बताते हुए शहर की शांति व कानून व्यवस्था को किसी तरह की आंच नहीं आने देने के लिए सहयोग का आह्वान किया। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने ईदुलजुहा के अवसर पर ईद की नमाज का समय, स्थान और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और तदनुरूप पुलिस जाप्ता तैनात करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शहर काजी सैय्यद मदनी अशरफी ने बताया कि बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के बारे में उन्हें जानकारी प्रदान की। सदस्यों ने पर्व के दिन मुख्य मागों की सफाई व पेयजल सप्लाई सुचारु करने की मांग भी उठाई। इस पर एसडीएम ने नगर पालिका व जलदाय अभियंताओं को दुरूस्त व्यवस्थाओं के लिए पाबंद किया। इस बैठक में एसडीएम मिथलेश कुमार व डीएसपी विक्की नागपाल के अलावा सीआई महिराम विश्नोई, मौलवी साबिर सल्फी, सुमित्रा आर्य, नरेन्द्र भोजक, रामनिवास पटेल, सुशील पीपलवा, नरपतसिंह गौड़, इदरीश खान, मोहनसिंह चैहान, याकब शौरगर, अल्लानूर ठेकेदार आदि सीएलजी एवं शांति समिति के सदस्य तथा नगरपालिका लेखाधिकारी राजेन्द्रसिंह पंवार आदि कार्मिक भी मौजूद रहे।