पानी-बिजली की समस्या को लेकर जिला प्रशासन को सात दिनों का अल्टीमेटम,
विधायक भाकर ने कलेक्टर असावा से मिलकर पानी-बिजली की समस्याएं रखीं और निस्तारण की मांग की
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। विधायक मुकेश भाकर ने लाडनूं क्षेत्र की पानी व बिजली की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने मंगलवार को अपने निवास पर पार्षदों, सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों और नाम नागरिकों से उनके क्षेत्र की पानी व बिजली की समस्याओं का संकलन किया और फिर डीडवाना पहुंच कर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा और पानी व बिजली के अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें सभी आवेदन सौंपे और सभी समस्याएं उठाई। जिला कलेक्टर ने पानी व बिजली को लेकर की जा रही कार्यवाही और योजना के बारे में अवगत करवाया और सभी आवेदनों पर समयबद्ध निस्तारण के आदेश किए। उन्होंने 72 घंटों (तीन दिनों) में सबके समाधान का भरोसा दिलाया। वार्ता के दौरान विधायक भाकर ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती और चार दिन बाद भी जली हुई डीपी नहीं बदलने तथा पानी की समस्या पर नाराजगी जताने के साथ ही जलदाय विभाग के एक्सईएन पर अपना रोष व्यक्त करते हुए नलकूप व हेंडपंपों के स्थानों कै मनमर्जी से चुनने और किए जा रहे काम में पारदर्शिता के अभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अधिकारी गण जनता की कोई सुनवाई नहीं करते, वे नागरिकों के फोन तक नहीं उठाते। वार्ता के बाद विधायक मुकेश भाकर ने जिला प्रशासन को सात दिनों का समय देते हुए चेतावनी दी है कि अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।