9 व 10 मार्च को आयोजित होगा शहीद बुचाजी मेला, शहीद दिलिप बिश्नोई की स्मृति में होगा रक्तदान शिविर,
कईं प्रशासनिक अधिकारी व राजनैतिक हस्तियां पहुंचेंगी कार्यक्रम में
कुचेरा (रिपोर्टर मेहबूब खोखर)। निकटवर्ती पोलास विश्नोईयां के शहीद बुचासागर की पावन धरा पर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी शहीद बुचाजी महाराज का मेला 9 व 10 मार्च को भरा जायेगा, जिसमें 9 मार्च को रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है, जिसमें मुख्य कलाकार रामस्वरुप खीचड, सहीराम खीचड़, भजन गायक नरेश सियोल एवं पोलास गांव के अग्रवाल परिवार द्वारा 120 शब्दवाणी का पाठ, हवन एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। 10मार्च को सुबह हवन यज्ञ में विश्नोई समाज के अनेक जोड़ों द्वारा हवन कुण्ड में आहुतियां दी जाएगी।
10 मार्च को विश्नोई समाज के खुले अधिवेशन एवं शहीद दिलीप विश्नोई की यादगार में विशाल प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें आसपास के क्षेत्र के युवाओं द्वारा रक्तदान किया जायेगा। कक्षा 10 व 12 में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली होनहार प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को एवं वन्य जीवों की रक्षार्थ सेवा करने वाले लोगों को प्रस्तति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया जायेगा। समिति के सचिव राकेश विश्नोई ने बताया कि धर्मसभा में बुचाजी संस्थान के संरक्षक रामजस विश्नोई,अध्यक्ष रजत विश्नोई मुख्य अतिथी डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा,विश्नोई समाज के भामाशाह ठेकेदार पपुराम डारा,जोधपुर पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई पूर्व सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक, आरएएस श्यामसुंदर गोदारा, आरपीएस श्यामसुंदर जाखड़, आरपीएस ओमप्रकाश पोटलिया, आरटीएस सुनिल ऐचरा, डीटीओ सुप्रिया बिश्नोई, महेंद्रसिंह बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेण, खम्मूराम बिश्नोई अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद्, संदीप चैधरी प्रधान मेड़ता, मदनलाल गौरा प्रधान प्रतिनिधि रियांबड़ी ,परसाराम चोयल प्रधान प्रतिनिधि डेगाना आदि कईं प्रशासनिक अधिकारी व राजनैतिक हस्तियां इस कार्यक्रम में पहुँचेगी। राजसमंद सांसद दिया कुमारी का वर्चुअल संबोधन होगा व 9 मार्च को शाम को भाजपा युवा नेता केके बिश्नोई भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। बुचाजी सेवा समिति के मिडिया प्रभारी हेतराम बिश्नोइ ने बताया कि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। करीब पचास हजार लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है। शहीद दिलिप बिश्नोई की याद में किए जा रहे रक्तदान कार्यक्रम को भी ऐतिहासिक बनाने के लिए युवाओं के द्वारा सघन प्रचार-प्रसार चलाया जा रहा है।