ऐसा भी पति होता है?
दूसरे लड़कों से मिल अपनी पत्नी के आपतिजनक फोटो बनाए, लड़कों को मोबाईल नम्बर देकर पत्नी से गलत बातें बोलने को कहा,
दहेज के लिए पत्नी और पुत्री को घर से निकाला और दोनों को पीछा करके जान से मारने की चेष्टाएं
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए यहां पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें दहेज के लिए तंग व परेशान करने के साथ ही सारा स्त्रीधन व सामान छीन लेने, मारपीट करने, घर से निकाल देने, गाड़ी लेकर रास्ते में आड फिर कर जान से मार देने की धमकी देने के साथ ही कुछ अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इन आरोपों में मुलजिम पति द्वारा अपनी पत्नी के मोबाईल नम्बर दूसरे लड़कों को देकर उन्हें अपनी पत्नी के साथ गलत बातें बोलने का कहने और फिर अन्य लड़कांे के साथ मिलकर पति ने अपनी ही पत्नी के गलत-गलत फोटो भी बना लेने के आरोप लगाए हैं। पत्नी द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर में बताया गया है कि इन फोटो के बारे में बाद में जानकारी होने पर उसने अन्य मुल्जिमान इन्द्रचन्द व अन्य के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज करवाया था। बाद में उसे पता चला कि सब कुछ उसके पति राकेश ढाका निवासी ढाका की ढाणियां लुकास (लाडनूं) की मिलीभगत से ही हुआ था।
स्त्रीधन छीना, बाईक व 50 हजार रूपयों की मांग
एफआईआर में इस महिला ने ढाका की ढाणियां लुकास निवासी अपने पति राकेश ढाका, ससुर चुनाराम, सास भंवरी देवी व नणद ललिता को मुलजिमान बनाया है। दसने लिखा है कि उसकी शादी 21 मई 2013 को हुई थी, जिसमें उसके परिवार वालों ने सभी प्रकार का उपहार की वस्तुएं, घरेलू सामान, जेवरात, नकदी व कपड़े वगैरा दहेज दिया था। उस सब स्त्रीधन को ससुराल वालों ने छीन लिया। उसे पुत्री का जन्म हुआ तो उलाहना दी गई कि उन्हें तो पुत्र की आशा थी। उसके बाद उसे अस्पताल से ही सीधे उसके पीहर भेज दिया गया और दहेज में एक मोटरसाईकिल व 50 हजार रूपए नगद मांगे। अन्यथा उसे और उसकी पुत्री को हम नहीं रखने की चेतावनी दी। उसके पिता ने दो माह बाद जैसे-तैसे करके उसके पति को 50 हजार रूपए नगद देकर भविष्य में उसकी पुत्री व दोयती को तंग-परेशान नहीं करने का कह कर उसके पास भेज दिया।
पति कहता है, वह दूसरी सुंदर लड़की से शादी करेगा
करीब 5 वर्ष पूर्व पति सहित सभी ससुराल वालों ने एकराय होकर उसे व उसकी पुत्री के साथ मारपीट की और उनको घर से से निकाल दिया, जिसके बाद से वह अपने पीहर रह रही है तथा इस दौरान उसके घरवालों ने मुल्जिमान को समझने के लिए कई बार प्रयास कर लिये, लेकिन मुल्जिमान उसे ले जाने के लिए तैयार नहीं हुये। उलटे उसका पति राकेश उसे व उसके घरवालों को उससे पीछा छुड़वाने और कभी नहीं ले जाने का बोलते हुए उसे व उसकी पुत्री को जान से मार देने की धमकी दी। उसके पति का कहना है कि उसने कभी भी उसे पसन्द नहीं किया। वह एक बहुत ही सुन्दर लड़की से प्यार करता है और उसी से शादी करेगा। पत्नी ने अपने पति आदि को बदमाश प्रवृति के बताते हुए उनके विरूद्ध गम्भीर प्रकृति के मुकदमें दर्ज होने बताए तथा लिखा है कि जब भी वह घरेलू काम से लाडनूं आती है, तो जानकारी होते ही मुल्जिम गाडी लेकर उसका पीछा करता है और जान से मारने की योजनाएं बनाता है।
लाडनूं बस स्टेंड पर रोक कर जान से मारने की धमकी
करीब 3 दिन पहले वह अपनी बहिन से मिलने आयी थी, वापिस अपने घर जाने के लिए लाडनूं बस स्टैण्ड पर थी, तभी उक्त मुल्जिम राकेश गाड़ी लेकर आया तथा बस स्टैण्ड से पहले रास्ते पर मिला और मुझे धमकी देकर गया कि तेरे घरवाले अब तक कुछ भी नहीं कर रहे है और तेरा मेरा रिश्ता भी खत्म नहीं कर रहे है, इसलिए तुझे व तेरी बेटी को जल्दी ही मार दूंगा। तुम्हें कभी नहीं ले जाऊंगा एवं तेरा कोई सामान नहीं लौटाऊंगा। तेरे सोने चांदी के गहने बेचकर उसने गाड़ी खरीद ली है। इसके बाद घरवालों ने काफी समझाईश की, ससुर व सास ने भी बोल दिया कि वे तुम्हारी बेटी को कभी इस घर में नहीं आने देगें और यदि जल्दी ही निपटारा नहीं किया तो मेरा बेटा आपकी बेटी व दोहिती को मार देगा। उन दोनों ने उसका स्त्रीधन भी लौटाने से इन्कार कर दिया। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पुलिस थाना, लाडनूं द्वारा इस मामले में दोनों पति-पत्नी से काउंसलिंग करवाई गई, लेकिन आपसी सहमति और राजनीमा से मामला सुलझता हुआ नहीं नजर आया। पुलिस ने इस मामले को धारा 498ए, 406 भादस के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच सीआई महिराम बिश्रोई थानाधिकारी लाडनूं द्वारा की जा रही है।