कसूम्बी में पानी के भराव से सुजानगढ रोड बंद हुई, लोगों में रोष
लाडनूं। तहसील के ग्राम कसूम्बी में सुजानगढ़ सड़क पर थोड़ी सी बारिश होते ही पानी का भराव होकर पूरा रास्ता बंद हो जाता है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों, खेत में जाने के लिए किसानों और पशुओं को लाने-ले जाने में लोगों को भारी परेशानी पैदा होती है। पानी के जमा होने से इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है। इस सड़क से आस-पास से 25 गांवों के लोग विभिन्न वाहनों से सुजानगढ़ शहर की तरफ जाने के लिए रोज निकलते-गुजरते है। पानी के भराव की समस्या के कारण इन वाहनों के साथ कई बार हादसे भी हो चुके हैं और बाइ्रक सवार गिर कर चोटिल भी हुए हैं। इस समस्या को लेकर कसूम्बी के वार्ड संख्या 1 के निवासियों ने इस स्थिति को लेकर विरोध जताया गया है। बरसात का पानी एकत्र होने पर उसे खाली करवाने के निए ग्राम पंचायत का जिम्मा होता है, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा इस मार्ग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाने से कसूम्बी के लोगों में रोष व्याप्त है। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पिलानिया ने बताया कि ग्राम पंचायत को इस समस्ज्ञया के बारे में कई बार अवगत करवाया जा चुका, इसके बावजूद इस समस्या के सामधान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस बारे में ग्रामवासियों ने सम्बंधित सार्वजनिक निर्माण विभाग को भी अवगत करवाया ला चुका, ताकि इस समस्या का स्थाई हल निकाला जा सके। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।