23 दिसम्बर को मनाया जाएगा सुजला क्षेत्रीय किसान दिवस
लाडनूं। सुजलांचल क्षेत्र के लाडनूं, जसवंतगढ व सुजानगढ के नागरिकों की एक बैठक आयोजित की जाकर आगामी 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाए जाने, नया सुजला जिला के गठन के अभियान को गति देने, देवलाठी बालाजी धाम का विकास और उन्नयन करने के बारे में विचार-विमर्श और निर्णय किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी चैधरी चंद्राराम घिंटाला के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनका स्मरण किया गया। उल्लेखनीय हैं कि समाजसेवी चैधरी का पिछले माह हार्ट फेल हो जाने के कारण निधन हो गया था। 82 वर्षीय चंद्राराम कसूम्बी जाखला के निवासी थे और समाजसेवा के लिए इनका परिवार पहचाना जाता है।