वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए माॅडल पेपर व ब्लूपिं्रट जारी करने की मांग
लाडनूं। व्याख्याता किस्तूराराम साख व जगदीश प्रसाद घिंटाला ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से बोर्ड की परीक्षाओं की नजदीकी को ध्यान में रखते हुए छात्रहित में मॉडल पेपर एवं ब्लू प्रिंट जारी करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मात्र विज्ञान एवं कला विषय के मॉडल पेपर एवं ब्लू प्रिंट निकाल कर ही इतिश्री कर ली है, जबकि वाणिज्य विषय के विद्यार्थी एवं शिक्षक लंबे समय से इस आशा में बैठे हैं कि बोर्ड उनकी भी सुध लेगा और छात्रों को राहत मिल पाएगी। अब बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक है, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान को अविलंब मॉडल पेपर एवम् ब्लू प्रिंट जारी करने चाहिए।
