खामियाद में 3 स्कूलों के 300 विद्यार्थियों को स्वेटरों का वितरण,
सुप्रीम फाउंडेशन की ओर से करवाया जा रहा है समस्त विद्यालयों में स्वेटर वितरण
लाडनूं। तहसील के ग्राम खामियाद के शहीद नंदकिशोर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयेाजन किया जाकर तीन विद्यालयों के विद्यार्थियों को निःशुल्क गर्म स्वेटरों का वितरण किया गया। यह स्वेटर वितरण कार्यक्रम सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ की ओर से किया गया। स्वेटर वितरण का शुभारंभ प्रधानाचार्य मोहन राम बिडियासर द्वारा किया गया। उन्होंने खामियाद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जरों का बास व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदवान के कक्षा 1 से 5 तक के समस्त 300 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। सुप्रीम फाउंडेशन केे सलाहकार रामनिवास घोटिया व समन्वयक दिलीप सिंह ने इस अवसर पर बताया कि सुप्रीम फाउंडेशन की ओर से हर साल की तरह इस वर्ष भी लाडनूं ब्लॉक के समस्त सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य द्वारा सुप्रीम फाउंडेशन से आए अतिथियों का स्वागत किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा कहा गया कि इस संस्थान का शिक्षा के क्षेत्र में प्रशंसनीय व अतुल्य योगदान रहा है। इस अवसर पर विद्यालयों का समस्त स्टाफ, ओम प्रकाश पूनिया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जरों का बास के प्रधानाध्यापक जगदीश सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
