तीन दिवसीय विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयनित 16 विद्यार्थियों का दल दिल्ली के लिए रवाना
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। आईआईटी दिल्ली के भौतिक विज्ञान विभाग में इंडियन नेशनल यंग एकेडमी ऑफ साइंसेज (INYAS) द्वारा Biuld Future Science Enthusiasts With INYAS के तहत आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु चयनित 16 विद्यार्थियों का दल आज दिल्ली के लिए रवाना हुआ। तीन दिन के इस कार्यक्रम में पूरे भारत से चयनित विद्यार्थी भाग लेंगे। राजस्थान से सिर्फ मॉडल स्कूल मूण्डवा के विद्यार्थियों का ही INYAS के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु चुना गया है। इस दौरान विद्यार्थियों को भारत के प्रमुख वैज्ञानिकों से मिलने व साथ काम करने का मौका मिलेगा। दल में विद्यालय के 10 छात्र तन्मय पंवार, मनीष गुर्जर, दानिश खान, पंकज भाकल, प्रदीप, राहुल, रितिक, राजवीर, निखिल, भोजराज व 6 छात्राएं सुमन, तृप्ति, सपना, इशिका मॉडल स्कूल मूण्डवा का दल आईआईटी दिल्ली रवाना। हर्षिता, निहारिका व गुंजन बाज्या दल प्रभारी रामरतन सिंवर व कमला चौधरी के नेतृत्व में भाग लेंगे ।
दल को प्रोफेसर भूपेश बाज्या व प्रधानाचार्य नवीन कुमार पूनिया, श्याम सुंदर जांगिड़ व हनुमान फौजी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।