*नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को तंवरा से किया गिरफ्तार, आरोपी 10 महिनों से कर रहा था लड़की को परेशान*
लाडनूं (kalamkala.in)। जसवन्तगढ़ पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले पोक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तंवरा सरहद से पुलिस ने इस आरोपी युवक दौलाराम उर्फ देवीलाल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा (आरपीएस) के निर्देशन में वृताधिकारी विक्की नागपाल (आरपीएस) लाडनूं के सुपरविजन में जसवंतगढ थानाधिकारी मंजू मुलेवा सीआई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने के पोक्सो एक्ट के प्रकरण में आरोपी दौलाराम उर्फ देवीलाल को गिरफ्तार किया।
घटनानुसार 10 जून को थाना जसवन्तगढ पर एक महिला ने रिपोर्ट दी कि उसकी 16 साल की नाबालिग पुत्री को ग्राम बालेरा निवासी दौलाराम उर्फ देवीलाल पिछले दस माह से परेशान कर रहा है। पुत्री को डरा-धमका कर उसने घर से बाहर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म भी कर लिया। इस आशय की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 73/2024 अंतर्गत धारा 376 (2) (छ) भादसं व 5/6 पोक्सो एक्ट 2012 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इसमें घटना की गंभीरता को देखते हुऐ थाना स्तर पर एक पुलिस टीम गठित की गई और आसूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी दौलाराम उर्फ देवीलाल (30) पुत्र जगदीश बावरी, निवासी बालेरा (बीदासर) को सरहद तंवरा से दस्तयाब किया जाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के लिए गठित टीम में थानाधिकारी मंजू मुलेवा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल भारमल, कांस्टेबल गोपालराम, मुकेश मीणा, मुकेश प्रजापत व बबलेश शामिल थे।