अपनी ही दुकान की छत पर लगी बांस की बल्ली से लटका मिला दुकान संचालक का शव,
सुजानगढ निवासी मनोज रैगर के शव के पास मिली एक झगड़े की रिपोर्ट
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां हाईवे के पास स्थित कच्ची बस्ती में एक झोंपड़ीनुमा दुकान चलाने वाले युवक की मंगलवार को सुबह दुकान के अंदर फंदे से लटका हुआ शव मिला है। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एक व्यक्ति मघाराम मेघवाल जब इस दुकान पर कुछ खरीदने के लिए आया तो उसने वहां बांस की बल्ली पर फंदा लगा कर इस दुकान संचालक युवक मनोज पुत्र धनराज रैगर निवासी सुजानगढ को लटका हुआ मृतावस्था में पाया। उसने हल्ला किया और पुलिस को सूचना दी।
परिजनों को बुला कर उतारा फंदे से
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सुजानगढ से बुलाया और उनके आने के बाद युवक के शव को फंदे से उतारा गया। करीब दो घंटे बाद उसे राजकीय चिकित्सालय में मोर्चरी तक पहुंचाया गया। झोंपड़ीनुमा इस चाय-पानी, पुड़िया वगैरह की दुकान चलाने वाले युवक के शव के पास एक रिपोर्ट की प्रति मिली, जिसमें उसका अपनी माता के साथ झगड़ा होने की रिपोर्ट लिखी हुई थी। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी पिछले तीन साल से उसके 3 बच्चों को लेकर अपने पीहर नेछवा चली गई थी, उसके बाद से वह मानसिंक रूप से परेशान रहने लगा था और इस बीच उसका अपनी माता के साथ भी झगड़ा व मारपीट हो गई थी, जिसकी पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। मृतक मनोज इसी दुकान में रहना-खाना भी करता था। मनोज ने बीती रात को ही लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली, जिसकी जानकारी लोगों को सुबह हुई।