घरों के बाहर रास्तों में एकत्र गोबर को हटाया जाए और गोबर डालने वालों को नोटिस जारी हो,
लैड़ी को बनाई जाएगी मॉडल ग्राम पंचायत, बीडीओ ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पंचायत समिति लाडनूं के अन्तर्गत प्रस्तावित मॉडल ग्राम पंचायत लेडी का निरीक्षण विकास अधिकारी सांवर मल शर्मा द्वारा किया गया। लैड़ी के तालाब की सफाई करवाई गई। इस दौरान उन्होंने ग्राम की गलियों की सफाई व नालियों की सफाई व्यवस्था को देखा तथा ग्रामीण लोगों के साथ सफाई व्यवस्था के बारे मे बातचीत की। उन्होंने लैड़ी को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने हेतु सभी कार्मिकों को पाबंद किया तथा स्वछता के बारे मे जानकारी दी। मॉडल ग्राम पंचायत के मापदंडों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने ग्राम मेन जहां कहीं पर भी कचरा या प्लास्टिक फैला हुआ देखा, उसकी सफाई हेतु ग्राम पंचायत को पाबंद किया तथा काफी घरों के बाहर आम रास्तों पर गोबर पड़ा हुआ था, जिसे हटाने के लिए ग्राम पंचायत को दो दिन का अवसर दिया और उस कचरे को हटाने के लिए निर्देशित करने के साथ ही उन सम्बंधित घर वालों को नोटिस देकर पाबंद करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर विकास अधिकारी के साथ साथ सरपंच प्रतिनिधि मोती सिंह थालोड़, ब्लॉक कॉर्डिनेटर राम निवास, ग्राम विकास अधिकारी जुगल सिंह व ग्रामीण उपस्थित रहे।