दो अलग-अलग जगह लगी आग पर पाया फायर ब्रिगेड ने काबू
कुचेरा (रिपोटर मेहबूब खोखर)। शहर के कोटेलाव क्षेत्र में डंपिंग ग्राउंड में शनिवार शाम को अचानक आग लग गई। डंपिंग यार्ड में आग लगने के कारण आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया था। आग इतनी भयंकर थी कि लपटें और धुएं का गुबार देखा जा सकता था। इस पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों अजय जावा व रामलाल मारुका ने काबू पाया। कर्मचारी अजय जावा ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें फोन पर स्थानीय लोगों ने दी। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार शाम मौसम के अचानक करवट बदलने से तेज हवाएं चलने लगी, जिससे आग देखते ही देखते चारों ओर फैल गई।
वहीं दूसरी ओर शहर के मठ मार्ग पर एक बाड़े में आग लग गयी। जानकारी के अनुसार मठ चौराहे पर सुनील जोशी के बाड़े में 11 केवी बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे चारों की बाड़ जल गई। सूचना मिलते ही पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की बड़ी जनहानि नहीं हुईl