लाडनूं में भगवान राम की विशाल शोभायात्रा 21 जनवरी को,
शीतला माता चौक से शुरू होकर पहुंचेगी पहली पट्टी भैया बगीची
लाडनूं (kalam Kala.in)। अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर देश भर में मनाए जाने वाले महोत्सव के अधीन यहां शहर के 100 से अधिक मंदिरों में साफ-सफाई, सजावट व रोशनी तथा विशेष पूजा-अर्चना, आरती आदि के लिए जहां समस्त समाजसेवी धर्मप्रेमी जुटे हुए हैं, वहीं नगरपालिका की तरफ से भी इन मंदिरों व आसपास के परिसर की स्वच्छता व साज-सज्जा आदि करवाई जा रही है। इसके अलावा समस्त हिन्दू समाज की ओर से प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व 21 जनवरी को शहर में शोभायात्रा प्रातः 10.30 बजे से निकाली जाकर वातावरण को राममय बनाया जाएगा। इस शोभायात्रा का शुभारंभ शीतला माता मंदिर चौक से किया जाएगा। वहां से कमल घूमर चौक होते हुए प्रेम पैलेस, गौरव पथ, बस स्टेंड, राहूगेट, सुख सदन, सब्जी मण्डी, गणपति प्लाजा, सेवक चौक, चारखंभा बालाजी, स्टेशन रोड, मदनजी खाती के सामने की गली से होकर कुम्हारों का बास, नीलकण्ठ महादेव मंदिर, कालीजी का चौक, भैया बगीची हनुमान मंदिर तक आकर सम्पन्न होगी।