पालिकाकर्मी की ड्यूटी के दौरान हादसे से हुई मौत पर गुस्साए लोगों से पालिकाध्यक्ष ने वार्ता कर किया समझौता,
मृतक के परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति के अलावा एक और नौकरी दी जाएगी, समस्त प्रकार के मुआवजा आदि लाभ शीघ्र दिए जाएंगे
जगदीश यायवर। लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका के सफाईकर्मी हरीश पुत्र पृथ्वीराज लोहिया की लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान अपनी ड्यूटी में होते हुए दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल होने के बाद जयपुर के एसएमएस होस्पिटल के आईसीयू में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो जाने पर यहां वाल्मिकी समाज के लोगों, सफाई कर्मचारियों व प्रबुद्ध लोगों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर रोष जताया। इसके बाद समझाईश व समझौता के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।
यह तय किया गया बैठक में
पालिकाध्यक्ष रावत खां के नेतृत्व में हुई इस बैठक में तय किया गया कि मृतक कर्मचारी हरीश के परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति के अलावा एक और सदस्य को नगर पालिका में नौकरी दिए जाने बाबत नगर पालिका की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाकर राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा। मृतक कार्मिक के लिए नियमानुसार अनुकम्पा नियुक्ति के अलावा समस्त देय परिलाभों का निपटान शीघ्र किया जाकर दिलाए जाएंगे। इस सम्बंध में चुनाव आयोग की ओर से दिए जाने वाले परिलाभों के लिए भी उपखंड स्तर पर कागजात तैयार करवाए जाकर भिजवाए जाएंगे, ताकि उसके परिजनों को अतिरिक्त मुआवजा शीघ्र दिलाया जा सके।
इस प्रकार हुआ था हादसा
गौरतलब है कि 19 अप्रेल को बड़ा बास में जाकिर हुसैन स्कूल के पास वह अचानक गिर गया था और उसके सिर में गहरी चोट पहुंची। उसे यहां राजकीय चिकित्सालय से सीकर रैफर किया गया और सीकर से जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। फिर जयपुर के एसएमएस होस्पिटल में उसे आईसीयू में भर्ती किया जाकर इलाज शुरू किया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।