लाडनूं में ट्रीटमेंट प्लांट पर उपचारित पानी के पुनरोपयोग द्वारा नगर पालिका को होगी अतिरिक्त आय, सिवरेज कार्य के प्रगतिरत होते कोई भी बरसात का पानी सिवरेज में नहीं डालें- असलम खान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में ट्रीटमेंट प्लांट पर उपचारित पानी के पुनरोपयोग द्वारा नगर पालिका को होगी अतिरिक्त आय,

सिवरेज कार्य के प्रगतिरत होते कोई भी बरसात का पानी सिवरेज में नहीं डालें- असलम खान

लाडनूं ( kalamkala.in)। स्थानीय न्यू बाल शिक्षण संस्थान माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम में।कैप रुडीप के असलम खान ने रुडीप के तत्वावधान में लाडनूं शहर में चल रहे सिवरेज परियोजना के कार्य में सभी से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि सिवरेज के पानी को ट्रीटमेंट प्लांट पर उपचारित किया जाएगा। और उस उपचारित पानी का पुनः उपयोग भी किया जा सकेगा। इसके उपयोग से नगर पालिका को अतिरिक्त आय होगी, जिसे शहर के विकास में काम लिया जा सकेगा।उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे बरसात के पानी को सीवर लाइन में नहीं डालें, क्योंकि अभी तक सीवरेज का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, कार्य प्रगति पर है, इसलिए वर्षाजल को इसमें प्रवाहित नहीं किया जाना चाहिए, ताकि काम में बाधा नहीं आए। उन्होंने परियोजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शहर के हर घर के स्नानघर, रसोईघर व शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा, इससे सभी लाभान्वित होंगे। इसलिए, सीवर लाइन बिछाने में अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सीवरेज के फायदों के साथ ही सीवरेज की कार्य प्रणाली को समझाया। साथ ही उपभोक्ता सेवा केन्द्र के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अख्तर हुसैन बल्खी ने कहा कि यह अभियान लोगों के बीच स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। इसके तहत नागरिकों से अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया जाता है। स्वच्छता का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि सिवरेज प्रणाली द्वारा गंदे पानी का निस्तारण शहर से बाहर ले जाकर किया जाता है, जिससे शहर स्वच्छ रहता है। अध्यापक मोहम्मद अहमद ने भी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में समस्त अध्यापकगण सहित एसओटी रामकिशोर ने भी भागीदारी की। यह आयोजन लाडनूं में सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधीक्षण अभियंता नेमीचंद पंवार और अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशानुसार व सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के मार्गदर्शन में किया गया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत