रोडू में एक किलोमीटर लंबे कदमी रास्ते का राजस्व विभाग ने किया रिकॉर्ड में अंकन,
कैम्प में लावरवाही बरतने पर रोडू के ग्राम विकास अधिकारी को एपीओ किया
लाडनूं। उपखंड क्षेत्र में रोडू और लेडी ग्राम पंचायतों में आयोजित महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान लोगों में सरकारी योजनाओं में पंजीयन करवाने के लिए भीड़ लगी रही। लेडी ग्राम पंचायत के महंगाई राहत कैम्प में 323 और रोडू ग्राम पंचायत में 1200 परिवारों को सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन कर मुख्यमन्त्री गारंटी कार्ड प्रदान किया गया। इधर रोडू ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्प के दौरान राजकार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र प्रजापत को उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढ़वाल ने एपीओ करते हुए जिला परिषद नागौर के लिए कार्यमुक्त कर दिया।
प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में पंचायती राज विभाग ने 13 पट्टे जारी किए। राजस्व विभाग ने 63 नामान्तरण, 53 शुद्धिपत्र और 40 सीमाज्ञान, 6 बंटवारे और रास्ते के 7 प्रकरण निस्तारित किये। इनमें एक एक किमी लम्बा कदीमी रास्ता शामिल था, जिसे राजस्व विभाग ने रेवेन्यू रिकाॅर्ड में संधारित किया। चिकित्सा विभाग ने 935 व्यक्तियों की शुगर और बीपी की जांच कर दवाइयां वितरित की। आयुर्वेद विभाग ने 1110 रोगियों को परामर्श देकर औषधियां वितरित की। आयोजना विभाग ने 7 नये सदस्यों का जन आधार में नामांकन किया। विद्युत विभाग ने आज मौके पर ही 13 उपभोक्ताओं के नए कनेक्शन जारी किये और 8 विद्युत मीटर बदलवाये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने दो मुख्यमन्त्री वृद्धजन पेंशन तथा एक एकल नारी पेंशन का प्रकरण मौके पर ही निस्तारित किया। खाद्य और आपूर्ति विभाग ने 26 आधार कार्ड को राशन कार्ड के साथ सीडिंग किया। सहकारिता विभाग ने नये सदस्यों के 68 आवेदन स्वीकार किए। कृषि विभाग ने 10 मृदा संग्रहण के नमूने लिये और 28 मृदा स्वास्थ्य कार्डों का वितरण किया। परिवहन विभाग ने 18 रोडवेज के लिए रियायती पास जारी किए। सैनिक कल्याण विभाग पेंशन के 13 प्रकरणों का समाधान किया। जलदाय विभाग ने मौके पर 13 लीकेज ठीक किए और दो हैंडपंपों को सही करवाया। इसी प्रकार अन्य विभागों ने भी जनता से सम्बन्धित अनेक प्रकार के कार्यों को अंजाम दिया। महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार डॉ. सुरेन्द्र भास्कर, बीडीओ भंवरा राम कालवी, प्रवर्तन निरीक्षक वीरेन्द्र जाखड़, नायब तहसीलदार मुश्ताक खान और ओम प्रकाश मेव सहित सभी ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।