लाडनूं नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने लगातार दो दिन किया आधा-आधा दिन का कार्य-बहिष्कार,
भाजपा नेता करणी सिंह की मौजूदगी में पालिकाध्यक्ष रावत खां और ईओ जितेन्द्र कुमार ने समझाइश कर मामला सलटाया, सफाईकर्मियों को 20 सितम्बर तक किया जाएगा समर्पित अवकाश का भुगतान,
आइंदा सभी सफाईकर्मी ड्रेस कोड की अनिवार्य पालना करेंगे, बसस्टेंड पर पूरी सफाई होगी, बोरवैल को दुरुस्त किया जाएगा
लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका लाडनूं के सफाईकर्मी दो दिनों से लगातार गुस्साए हुए रहे और दोनों दिन आधा-आधा दिन काम का बहिष्कार रखा। वे सारे अपनी समर्पित अवकाश के भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठ गए। उन्होंने बुधवार को पालिकाध्यक्ष और ईओ की गैरमौजूदगी में आधा दिन कार्य-बहिष्कार कर दिया और एक पत्र नगर पालिका में मौजूद कर्मचारियों को देकर अपने बकाया समस्त समर्पित अवकाश के भुगतान की मांग की। गुरुवार को सुबह से ही सभी सफाईकर्मी काम पर नहीं गए और नगर पालिका कार्यालय के ईर्दगिर्द एकत्र हो गए। गुरुवार को फिर जब ईओ जितेन्द्र कुमार मीणा और पालिकाध्यक्ष रावत खां नगर पालिका कार्यालय लौटे तो उन्होंने विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर लगभग सभी पार्षद भी पहुंच गए और भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह भी अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका कार्यालय आ गए। पालिकाध्यक्ष व ईओ ने उनकी मौजूदगी में सफाईकर्मियों से बातचीत की और उन्हें आगामी 20 सितम्बर तक समर्पित अवकाश सम्बंधी भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया। वार्ता के बाद इसका आदेश भी जारी कर दिया गया। आदेश के अनुसार सभी सफाईकर्मियों के लिए हमेशा अपनी ड्यूटी पर निर्धारित ड्रेस कोड में ही आने की पाबंदी की पालना अनिवार्य रूप से लागू की गई। इसे बिना किसी लचीलेपन के लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद सभी सफाईकर्मी वापस काम पर लौट गए।
सफाई कार्य में कोताही का मुद्दा छाया रहा, बस स्टेंड की सफाई के लिए किया पाबंद
इस दौरान मौके पर मौजूद आमजन और कतिपय पार्षदों ने शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था, अटे पड़े नाले-नालियों, कचरे के ढेर, कीचड़ आदि को लेकर पालिकाध्यक्ष और ईओ के समक्ष नाराजगी जताई। इस पर अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा ने उन्हें व्यवस्था सुधारे जाने का भरोसा दिलाया और तत्काल ही सफाई निरीक्षक गोपाल सांगेला और महेंद्र कुमार को सफाई कार्य दुरुस्त करके रिपोर्ट देने के लिए पाबंद किया। इस अवसर पर पार्षद सुमित्रा आर्य ने बस स्टेंड पर बनाए गए बोरवैल के गलत निर्माण को सही करवाने और वहां फैले कीचड़ आदि को हटाए जाने के लिए बार-बार कहने पर भी जानबूझकर नहीं हटाने पर आपत्ति जताई। ईओ मीणा ने वहां कई दिन पहले इकट्ठे किए गए समस्त कीचड़ को तत्काल हटाने और वहां पूरी तरह सफाई करने के लिए जिम्मेदार कार्मिकों को पाबंद किया। साथ ही ठेकेदार को बोरवैल को वापस सही करने के लिए चेतावनी दी। उन्होंने पार्षद सुमित्रा आर्य को आश्वस्त किया कि आइंदा कभी ऐसी कोई शिकायत नहीं आने दी जाएगी।