लाडनूं में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला,
कुम्हारों के बास में लाखों की चोरी के बाद गौरव पथ पर भी किराणा दुकान से चोरी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम भी नहीं ले रहा है। कुम्हारों के बास में हुई लाखों की चोरी के बाद अब गौरव पथ पर भी एक दुकान से चारों ने नकद राशि पर हाथ साफ कर दिया। काफी समय से लाडनूं शहर में लगातार चोरियों का तांता लगा हुआ है। कुछ ही दिनों में यहां तेली रोड, बस स्टेंड, वाटर वक्र्स चैराहा, छठी पट्टी आदि विभिन्न स्थानों पर लगातार दुकानों के ताले तोड़े जाकर नकर राशि की चोरियां की जा चुकी है। हालांकि लगभग सभी चोरियों के मामलों में सीसी टीवी कैमरों से चोरों के फुटेज भी सामने आ चुके, लेकिन अभी तक कोई चोर गिरफ्त में नहीं आ पाया है। यहां गौरव पथ पर बजाज शोरूम के पास श्री सखी मार्ट किराणा स्टोर पर 21 फरवरी की मध्यरात्रि 2 से 3 बजे के बीच फिर चारों ने नकद राशि पर हाथ साफ कर डाला। इस बारे में दुकान संचालक गोपाल सिहं पुत्र भंवरलाल रावणा राजपुत निवासी सुजानगढ ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसकी एक दुकान श्री सखी मार्ट किराणा स्टोर के नाम से गौरव पथ पर बजाज शोरूम के पास है। 21 फरवरी को मध्यरात्रि 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोर द्वारा चोरी की वारदात कर गले से 15-20 हजार के बीच नगदी चोरी कर लेी गई। वह दुकान में 3 से 4 मिनट तक रहा। दुकान का बाकी सामान सुरक्षित है। पुलिस ने रिपोर्ट धारा 380, 457 आईपीसी के तहत दर्ज की है। मामले की जांच हेड कांस्टेबिल गजेन्द्र सिहं को सौंपी गई है।