लाडनूं दिगम्बर जैन समाज के दल ने अजमेर में किया जैनाचार्य सुनील सागर जी महाराज के दर्शन,
आचार्यश्री को श्रीफल भेंट कर किया लाडनूं चातुर्मास का निवेदन, विहार कर लाडनूं की तरफ आने का मिला संकेत
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय दिगंबर जैन समाज के सदस्यों का एक दल अजमेर पहुंचा और वहां विराजित आचार्य सुनील सागरजी महामुनिराज को श्रीफल भेंट करके उनसे ससंघ लाडनूं पदार्पण करने व आगामी चातुर्मास लाडनूं में करने का निवेदन किया। इस अवसर पर लाडनूं की दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। आचार्यश्री सुनील सागर जी ने इस दल से लाडनूं की ओर विहार करने के सकारात्मक संकेत दिए व उपस्थित श्रावकों को मंगल आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर लाडनूं दिगम्बर जैन समाज के सदस्यों ने आचार्य सुनील सागरजी के साथ संघ के साधुओं व आर्यिकाओं के दर्शन किए व प्रवचन का श्रवण किया तथा उनकी आहारचर्या का अवलोकन कर पुण्यार्जन प्राप्त किया। यात्रा के अगले चरण में यात्रा संघ ने अजमेर के विभिन्न मंदिरों तथा नवोदित तीर्थ नारेली के जिनालयों के दर्शन किए। यात्रा संघ में लाडनूं के अशोक सेठी, विकास पांड्या, राजेश कासलीवाल, भागचंद जैनाग्रवाल, आकाश कासलीवाल, राज पाटनी, रोबिन बड़जात्या, महेंद्र सेठी, पदम जैनाग्रवाल, रजनीश मच्छी, आकाश सेठी, रुबल बड़जात्या, राजकुमार जैनाग्रवाल, श्रीपाल सेठी, अरुण जैनाग्रवाल, राजू गोधा, संतोष सेठी, मनफूल मच्छी, सुशीला कासलीवाल, सुमन पाटनी, चंदू सेठी, किरण बड़जात्या, वीणा गंगवाल, रश्मि पांड्या, चारु गंगवाल, अनिता जैनाग्रवाल, मेरी बड़जात्या, अनिता गोधा, कल्पा कासलीवाल सहित लगभग 60 सदस्य सम्मिलित थे।