टाइल्स लेकर गुजरात से हरिद्वार जा रहा ट्रोला अनियंत्रित होकर पलटा, चालक को आई चोटें
लाडनूं। यहां आसोटा गांव के पास गुरूवार को सुबह को एक ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक को मामूली चोटें आई है। ट्रोला चालक केशबन्ना के अनुसार हाईवे पर अचानक सामने गाय आ जाने से अचानक लगाए गए ब्रेक के कारण ट्रेाला अड़क के एक तरफ गड्डे में जा गिरी। यह ट्रोला गुजरात से टाइल्स भरकर हरिद्वार जा रहा था। ट्रोला के पलटने से जहां ट्रक क्षतिग्रस्त हुआ, वहीं उसमें भरे टाइल्स वहां बिखर गए। सूचना के बाद नेशनल हाईवे की टीम ने मौका पर पहुंच कर जायजा लिया और ट्रोला चालक की मदद की।
