शादी के घर में लगाई हुई तीन लाख की फ्लोर डीजे साउण्ड मशीनों की चोरी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस थाना जसवंतगढ़ में करीब 3 लाख की कीमत की फ्लोर डीजे साउण्ड की मशीनें एक शादी के घर से रात के समय चोरी होने की एक रिपोर्ट दर्ज की गई है। केशाराम (60) पुत्र नानूराम नायक निवासी मीठड़ी ने अपनी इस रिपोर्ट में बताया है कि फ्लोर डीजे साउण्ड की 4 मशीनें, जो परमेश्वर पुत्र लालाराम कुम्हार के घर पर लड़के की शादी में लगाई हुई थी, को 9 मार्च को रात्रि करीब 1 बजे बाद वहां से चोरी हो गई ।चोरी गई फ्लोर डीजे साउण्ड की 4 मशीनों की कीमत लगभग 2.5 से 3 लाख रुपए तक की हैं। परमेश्वर, उनके परिवार वालों तथा आसपास में पूछने पर भी इन फ्लोर डीजे साउंड की मशीनों का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामला धारा 380 भादस के तहत दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल मुश्ताक खां के सुपुर्द की गई है।