भाकल की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित तीसरे रक्तदान शिविर 111 जनों ने किया रक्तदान
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। स्व. बाबुलाल भाकल की तृतीय पुण्यतिथि पर तीसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्व. बाबुलाल भाकल एज्यूकेशन एण्ड वैलफेयर सोसायटी, नागौर द्वारा करवाया गया, जिसमें 111 यूनिट रक्तदान हुआ। इनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। सोसायटी की अध्यक्षा सीतादेवी भाकल ने बताया कि इस बार युवाओं ने पूरे जोश के साथ रक्तदान शिविर में भाग लिया, वहीं कैंप में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 11 महिलाओं ने रक्तदान किया। स्व. बाबुलाल भाकल के पुत्र मनीष भाकल ने बताया कि उनके भाई नवनीत भाकल ने 10, दिनेश भाकल ने 9 बार सुखबीर डिडेल ने 7वीं बार रक्तदान दिया। दिनेश भाकल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में अजमेर से मंजू चैधरी ने, डीडवाना से सांवरमल भाकल ने व जोधपुर से हरी सिंह और गुगन चैधरी ने आकर रक्तदान किया। भाकल परिवार से नरनारायण, हंसाराम, नरपतराम, अजयपाल, रविंदर, सहदेव, शिवकरण और इनके मामा विजय कुड़ीं, भंवरलाल गोदारा व भाई महेन्द्र काला, अर्जुन जाजडा (एडीईओ), महेन्द्र भाकल (पूर्व अध्यक्ष) व डॉ. महिपाल चैधरी, डॉ. प्रहलाद ढाका, डॉ. सुरेश जाखड़ इत्यादि रक्तदाताओं को शिविर में रक्तदान करने वालों को धन्यवाद दिया।
