लाडनूं से छोटी खाटू जाएंगे हजारों कार्यकर्ता,
सीएम वसुंधरा राजे के कार्यक्रम में होंगे शामिल,
पूर्व कैबिनेट मंत्री युनुस खां व पूर्व विधायक मनोहरसिंह ने ली बैठक
लाडनूं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के 11 मई को प्रस्तावित नागौर जिले के दौरे में छोटी खाटू में आयोज्य कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने के सम्बंध में यहां करणी निवास लाडनूं पैलेस में पूर्व विधायक मनोहर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री युनूस खान डीडवाना ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 11 मई को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के छोटी खाटू के कार्यक्रम में लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मनोहरसिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शामिल हों। रविवार को हुई इस बैठक के बाद सोमवार शाम को फिर करणी निवास पर पूर्व विधायक मनोहरसिंह की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। इसमें कुं. करणीसिंह ने लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को लेकर कार्यक्रम में पहुंचने की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांवों में सम्पर्क किया जायेगा। बैठक में सरपंच ओड़ीन्ट गणेशाराम चबराल, एडवोकेट गोरधनसिंह डाबड़ी, एडवोकेट गोविन्दसिंह कसुम्बी, हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा, सरपंच छप्पारा मूलसिंह राठौड़, पूर्व शहरमण्डल अध्यक्ष नितेश माथुर, पूर्व वाइस चेयरमैन फतु खान, पार्षद इदरिश खान, जावेद खान, रूपसिंह, डॉ. प्रद्युम्न सिंह राठौड़, सांवराद सरपंच सुधीर चोटिया, घिरदोड़ा सरपंच लक्ष्मणसिंह, पूर्व मण्डल सदस्य लादूसिंह धूड़ीला, सुरेश चौधरी खामियाद, बजरंग सेन, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पार्षद मोहनसिंह चौहान, पूर्व पार्षद नबाब खान, शब्बीर खान, मुकेश सिंह बिदावत, जयपालसिंह हीरावती, वीरेन्द्रसिंह ओड़िन्ट, जितेंद्र सिंह जोधा, शौकीन खान, मो.अली शिरानी, सलावत खान, मदनगोपाल नवहाल, जावेद खान, पन्ने खान, शौकत खान आदि मौजूद थे।