लाडनूं में बाईक सवार की आंखों में मिर्च झोंक कर साढे तीन लाख लूटे
लाडनूं में बाईक सवार की आंखों में मिर्च झोंक कर साढे तीन लाख लूटे
लाडनूं। शहर के मगरा बास क्षेत्र निवासी मिनी बैंक का संचालन करने वाले एक व्यक्ति के साथ यहां छिपोलाई होकर सुजानगढ जाने वाले मार्ग पर बदमाशों ने आंखों में मिर्च का पाउडर डाल कर उनसे साढे तीन लाख रूपए लूट लिए जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मगरा बास का रहने वाला युवक समीर पुत्र मोहम्मद रफीक ईलाही मिनी बैंक के संचालन का काम करता है। सोमवार को सायंकाल वह अपने एक साथी के साथ बाईक पर सवार होकर सुजानगढ जा रहा था, कि छिपोलाई के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे बाईक सवार नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने उनकी आंखों पर मिर्च का पाउडर डाला और उनके पास से साढे तीन लाख रूपयों की नकद राशि लूट ली। वारदात के बाद पीड़ित युवक समीर ने यहां पुलिस थाने आकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।