मजदूरी करके सुजानगढ़ से लौट रहे लाडनूं तेली रोड के बाइक सवार तीन युवकों को बस से टक्कर लगी, एक की मौत, दो घायल

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मजदूरी करके सुजानगढ़ से लौट रहे लाडनूं तेली रोड के बाइक सवार तीन युवकों को बस से टक्कर लगी, एक की मौत, दो घायल

लाडनूं (kalamkala.in)। सुजानगढ़ से मजदूरी करके लौट रहे लाडनूं तेली रोड के रहने वाले तीन युवकों की बाईक को बस द्वारा सामने से टक्कर मारने से एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। इस मामले की रिपोर्ट मोहम्मद आरिफ (48) पुत्र मोहम्मद इस्माईल सिलावट निवासी तेली रोड गली नंबर 27, लाडनूं ने पुलिस को देकर बताया कि उसके पुत्र अमन व आतीक अपने साथी आजाद कुरैशी पुत्र यूसफ जाति बिसायती निवासी रेलवे पुलिया के पास लाडनूं के साथ मजदूरी करने सुजानगढ़ गए थे। वे तीनों 18 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे अपने काम से वापस लौट रहे थे। वे तीनों मोटरसाइकिल नंबर आरजे 37 ईएस 5420 पर सवार होकर रवाना हुए। वे लाडनूं की तरफ आ रहे थे, तभी खानपुर फाटक के आगे मेगा हाईवे पर सामने बस नंबर आरजे 37 पीए 1415 के चालक ने बस को गफलत व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल पर आ रहे दोनों पुत्रों व साथी के उनकी साइड में आकर टक्कर मारी, जिससे मोटरसाइकिल सहित वे नीचे गिर गए। टक्कर से उसके पुत्र अमन व आतीक के हाथ पैर व सिर में चोटें आई तथा आजाद कुरैशी के भी हाथ-पैर में चोटें आईं। उनको राहगीरों ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से अमन के सिर में गंभीर चोट होने से उनको लाडनूं चिकित्सालय से हायर सेंटर राजकीय कल्याण अस्पताल सीकर रैफर कर दिया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मूत्यु हो गई। पुलिस नै इस रिपोर्ट को धारा 281, 125 (a), 106 (1) बीएनएस के तहत दर्ज किया है और मामले की जांच हेड कांस्टेबल बन्नाराम कर रहे हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत