बाईक सवार तीन बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने से वृद्धा के गले से तोड़ी कंठी और लॉकेट, पैट्रोल पम्प के सीसी टीवी फुटेज में दिखाई दिए तीनों बदमाश, पुलिस पहचान के कर रही प्रयास
बाईक सवार तीन बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने से वृद्धा के गले से तोड़ी कंठी और लॉकेट,
पैट्रोल पम्प के सीसी टीवी फुटेज में दिखाई दिए तीनों बदमाश, पुलिस पहचान के कर रही प्रयास
लाडनूं। क्षेत्र के ग्राम हीरावती में तीन बाईक सवार तीन बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के गले से कंठी तोड़ ली और फरार हो गए। बुधवार शाम को बाईक पर सवार तीन बदमाश उस वृद्धा महिला से रास्ता पूछा और बात करते-करते ही अचानक उसके गले में पहनी हुई करीब एक लाख रूपयों की कंठी व लाॅकेट तोड़ कर फरार हो गए। इस पीड़ित 70 वर्षीया वृद्धा गोमती देवी पत्नी सुखाराम जाट ने तब हल्ला मचाया, जिससे लोग वहां पर इकट्ठे हो गए। उस महिला ने अपने परिवार को भी सूचना दी, लेकिन बदमाश तब तक फरार हो चुके थे। मामले की रिपोर्ट महावीर खिलेरी ने पुलिस को देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इस सम्बंध में पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के दौरान तीन बदमाश बाइक पर सीसीटीवी कैमरे में कैद दिखाई दिए हैं।