लाडनूं के आदर्श विद्या मंदिर में अभिनव बैद की स्मृति में किया वृक्षारोपण,
श्रद्धांजलि सभा में पर्यावरण संरक्षण को बताया आवश्यक
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय समाजसेवी व्यवसायी शांतिलाल बैद के पुत्र अभिनव बैद की पुण्यतिथि पर अणुव्रत समिति लाडनूं द्वारा यहां आदर्श विद्या मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्व. अभिनव बैद को श्रद्धांजलि देते हुए रामेश्वर सुंठवाल, रमेश गौड, शांतिलाल बैद, नवीन नाहटा, पार्षद रेणु कोचर, विजय सिंह बैद आदि ने अपने विचार रखे और पर्यावरण संरक्षण को आने वाली पीढ़ियों के लिए आवश्यक बताया। वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं सभा के अंत में पुरुषोत्तम सोनी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन सीताराम परिहार ने किया। इस अवसर पर नंदलाल शर्मा, कैलाश घोड़ेला, रघुवीर सिंह राठौड़, आलोक कोठारी, प्रेम बैद, प्रेम देवी बैद, राधेश्याम शर्मा, संजय मोदी, कुसुम चौरड़िया, अनिता चौरड़िया, भव्य बैद, सरिता राजपूत सहित अध्यापकगण व सभी छात्रगण उपस्थित रहे।