लाडनूं में सामाजिक शांति पर दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का शुभारम्भ आज,
इंडियन कौंसिल ऑफ सोशियल साईंस रिसर्च (आईसीएसएसआर) के सहयोग से लाडनूं में होगा सेमिनार
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। इंडियन कौंसिल आॅफ सोशियल साईंस रिसर्च (आईसीएसएसआर) के सौजन्य से यहां जैन विश्वभारती संस्थान मान्य विश्वविद्यालय के अहिंसा एवं शांति विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 23 व 24 फरवरी को किया जाएगा। ‘स्ट्रेंथनिंग दी इन्नेट अवेयरनेस आॅफ एफेक्शन एंड यूनिटी: ए क्वेस्ट फोर सोशल पीस’ विषय पर आयोज्य इस अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे यहां एकेडमिक ब्लाॅक के सेमिनार हाॅल में किया जाएगा। शुभारम्भ सत्र के मुख्य अतिथि वर्द्धमान महावीर ओपन यूनिविर्सटी कोटा के पूर्व कुलपति प्रो. नरेश दाधीच होंगे तथा अध्यक्षता जैविभा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जयनारायण विश्वविद्यालय जोधपुर के प्रो. केएन व्यास होंगे तथा मुख्य वक्ता ब्रिटेन के राजनीतिक वैज्ञानिक डा. चन्द्रदेव भट्ट होंगे।
इन विद्वानों की भी रहेगी सहभागिता
सेमिनार की संयोजक डा. लिपि जैन ने बताया कि सेमिनार में सामाजिक शांति की खोज की दिशा में स्नेह और एकता के लिए जागरूकता की सहजता को सुद्ढ करने पर विचार प्रकट किए जाएंगे। इसमें शाति की प्राप्ति में शिक्षा की भूमिका, शांति के लिए मुख्य निष्पादन संकेत, शांति की स्थापना में महिलाओं की रचनाकार की भूमिका आदि विभिन्न उपविषयों पर मंतव्यों को प्रकट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेमिनार में काठमांडू नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय से डॉ. रोशन पोखरेल, गांधी दर्यान समिति नई दिल्ली के प्रो. ज्वाला प्रसाद, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के पूर्व कुलपति प्रो. रूपसिंह बारैठ, केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ हरियाणा के प्रो. राजीव सिंह, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी बिहार के प्रो. जुगल किशोर दाधीच, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के निदेशक प्रो. संतोष कुमार सिंह, प्रो. बजरंग सिंह राठौड़, बीकानेर, डूंगर कॉलेज बीकानेर की प्रो. साधना भंडारी, सुबोध कॉलेज जयपुर की प्रो. शैफाली जैन आदि प्रमुख विद्वानों की सहभागिता रहेगी।