जेडीजे ज्वैलर्स पर फायरिंग के दो और आरोपी दबोचे गए, सीकर में फिर करने वाले थे वारदात,
रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण से था सीधा संपर्क, सिग्नल एप का करते थे इस्तेमाल
सुजानगढ़। सुजानगढ शहर में विगत 26 अप्रैल को गांधी चैक स्थित जेडीजे ज्वैलर्स पर हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को सीकर में पुलिस ने दबोच लिया। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा गैंग के ये शातिर बदमाश सीकर में हथियार सहित किसी वारदात की फिराक में थे। पुलिस ने इन्हें दो पिस्टल व सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों वांटेड पर 50-50 हजार का इनाम था। सुजानगढ में फायरिंग के बाद ये यूपी, हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में फरारी काट रहे थे।
जेडीजे ज्वैलर्स के शोरूम पर की थी फायरिंग
पुलिस ने बताया कि आरोपी गोपाल चारण व लिखमाराम उर्फ विक्रम ने 26 अप्रैल को सुजानगढ़ में जेडीजे ज्वैलर्स के मालिक से दो करोड़ की फिरौती नहीं देने पर सुरक्षा में लगे पुलिस गार्ड की मौजूदगी में फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। मामले में एक आरोपी को लोगों व पुलिस ने घटना के समय ही पकड़ लिया था, जबकि ये दोनों भाग गए थे। फायरिंग में पुलिस जवान रमेश मीना के हाथ पर भी गोली लगी थी। गौरतलब है कि 26 मार्च को ज्वैलर्स पवन सोनी से रोहित गोदारा के नाम पर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इसके ठीक एक महीने बाद 26 अप्रैल तीन जनों को भेजकर शोरूम पर गोलियां चलाई गई। इधर, मामले में शामिल एक और इनामी बदमाश वीरेंद्र चारण अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
टारगेट मिलते ही फिर करने वाले थे वारदात
सीकर एसपी करण शर्मा ने बताया कि आरोपी गोपालदान और लिखमाराम दोनों रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के सीधे कांटेक्ट में थे। लोकेशन ट्रेस नहीं हो इसके लिए दोनों की सिग्नल एप से ही रोहित और वीरेंद्र से बात करते थे। उनके कहने पर ही दोनों आरोपी सीकर में आए थे। हालांकि, उन्हें यह नहीं बताया गया कि उन्हें सीकर में किस पर फायरिंग करनी है। दोनों को यहां टारगेट मिलने वाला था, लेकिन इसके पहले ही दोनों पकड़े गए। सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड में वांछित ये इनामी बदमाश सीकर में बड़ी वारदात के लिए आए हैं। सर्चिंग व तलाशी अभियान में पुलिस टीम ने मनीष शर्मा, सुनिल जांगिड़, सीकर कोतवाली उपनिरीक्षक जयप्रकाश ने कांस्टेबल विकास ढाका व देशराज की सूचना पर सालासर रोड नेहरू पार्क सीकर के आगे सूनसान जगह पर इनामी बदमाश गोपाल व लिखमाराम को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट ने पांच दिन के लिए पुलिस पूछताछ पर भेजा है।
गोपाल चारण है दमा का मरीज
एसपी के अनुसार सुजानगढ़ में फायरिंग करने के बाद दोनों पहले तो राजस्थान इसके बाद दिल्ली और फिर हरियाणा में फरारी काटते रहे। दोनों ने सबसे लंबी फरारी आगरा में काटी। पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी सीकर में नेहरू पार्क के पास सूनसान जगह पर छिपे हैं। गोपालदान अस्थमा का मरीज होने के कारण 200 मीटर भागने के बाद गिर पड़ा। लिखमाराम भागते- भागते पत्थरों में जा गिरा। पुलिस ने बताया कि तीन दिसंबर 2022 को दोनों इनामी बदमाशों ने राजू ठेहट व ताराचंद कड़वासरा की हत्या के षड़यंत्र में वांछित अपराधी वीरेंद्र चारण पुत्र नरेंद्र चारण निवासी बोबासर चारणान के इशारे पर व्यापारियों द्वारा फिरौती की रकम नहीं देने पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की वारदातें की है। सीकर में राजू ठेहट हत्याकांड के बाद से राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बड़े व्यापारियों को फिरौती के लिए कॉल करने व धमकी देकर जानलेवा हमला करने की घटनाएं बढ़ी हैं। इसी को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन, उपमहानिरीक्षक अपराध राहुल कुमार, महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज उमेशचंद्र दत्ता व एसपी सीकर करन शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में एसपी सीकर करन शर्मा, एएसपी कोटपूतली विद्याप्रकाश, एएसपी रामचंद्र मूंड के नेतृत्व में थानाधिकारी मनोहरपुर मनीष शर्मा, नीमकाथाना सदर थानाधिकारी सुनिल जांगिड़ की टीम को रोहित गोदारा गैंग के इनामी बदमाशों को पकड़ने का टास्क दिया था। टीम द्वारा गुजरात, यूपी, हरियाणा व राजस्थान में रोहित गोदारा गैंग के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।