दो बंदूकों और चार मैटर साईकिलों सहित दो जने गिरफ्तार
खुनखुना (kalamkala.in)। पुलिस थाना खुनखुना द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों रामदेवाराम व किशनाराम बनबागरिया को बिंचावा सरहद से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से दो अवैध टोपीदार बन्दूकें जब्त की गई है और साथ ही चार मोटरसाईकिलों को धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया है। 30 जून को पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार बनबागरियों के डेरों को चैक करने व अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही के दौरान खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल व एचसी सुरजमल दो टीमों में इन डेरों को चैक करते समय तेजा सागर नाडी सरहद बिंचावा के ताल में बने अलग-अलग डेरों पर एक-एक व्यक्ति टोपीदार एकनाली बंदूक लिए खड़े मिले, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। जिस पर दोनो पुलिस टीमों द्वारा दोनों व्यक्तियों को घेरा देकर रोककर उन दोनों के कब्जे से अवैध टोपीदार एकनाली बन्दूकें बरामद कर मुलजिम रामदेवाराम बनबागरिया व किशनाराम बनबागरिया को गिरफतार किया। मौके से चार मोटरसाईकिलों को भी जब्त किया गया।