बेकाबू बाईक से हुए दो युवक घायल, एक को गंभीर हालत में रैफर किया
बेकाबू बाईक से हुए दो युवक घायल, एक को गंभीर हालत में रैफर किया
लाडनूं। नेशनल हाईवे सं. 58 पर गांव झरड़िया के पास एक होटल से बाइक पर सवार होकर निम्बी जोधा की तरफ जा रहे दो युवक बाईक के बेकाबू हो जाने से घायल हो गए। घायलों को नेशनल हाईवे की टीम ने एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल होने से एक युवक को उच्च चिकित्सार्थ हाई सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर पुलिस ने भी पहुंच कर मुआयना किया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा निम्बी जोधां के टोल प्लाजा के पास हुआ। हादसे में ओम प्रकाश (28) पुत्र नारायण राम व घनश्याम (15) पुत्र रामेश्वर लाल निवासी डूंगरास घायल हुए। घायलों को लेकर तत्काल ही हाईवे टीम के एंबुलेंस चालक जगदीश सिंह ने मय टीम घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में गंभीर घायल हुए ओम प्रकाश को हाई सेंटर के लिए रेफर किया गया है। निम्बी जोधां स्थित पुलिस चैकी प्रभारी रामस्वरूप भादू ने बताया कि बाइक सवार घायल झरड़िया के पास एक होटल से निम्बी जोधा आ रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। घटना में बाइक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है।