केन्द्रीय केबिनेट मंत्री शेखावत का लाडनूं में भावभीना स्वागत-सम्मान, शेखावत ने सदैव लाडनूं का मान रखने का दिलाया भरोसा,
करणीसिंह, मंजीत पाल सिंह, जगदीश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सुबह जल्दी ही रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। केंद्रीय केबिनेट में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के रविवार को ट्रेन से लाडनूं पहुंचने पर यहां रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं और आमजन ने उनका साफा, दुपट्टा और फूलमालाओं से लाद कर भावभीना स्वागत किया। उनके रेल मार्ग से दिल्ली से जोधपुर जाते हुए यहां से होकर निकलने की जानकारी मिलते ही रविवार को प्रातः 5 बजे पूर्व से ही रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ लगने लगी। कार्यकर्ता उनके केंद्र की भाजपानीत लगातार तीसरी बार मोदी सरकार में केबिनेट मंत्री के रूप में शामिल होने को लेकर अतिशय उत्साहित थे। इस अवसर पर उन्हें रेलवे सम्बंधी कुछ समस्याओं, मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। शेखावत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लाडनूं का सदैव ध्यान रखेंगे। यहां की हर समस्या को प्राथमिकता से लेकर समाधान करवाएंगे।
इन सभी ने किया स्वागत-सम्मान
लाडनूं रेलवे स्टेशन पर आयोजित उनके स्वागत अभिनंदन के कार्यक्रम में भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह, श्री आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मन्जीतपाल सिंह सांवराद व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सदस्य जगदीश सिंह राठौड़ के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता उमड़ पड़े। उनका स्वागत-सम्मान करने वाले कार्यकर्ताओं में करणीसिंह, मंजीत पाल सिंह, जगदीश सिंह राठौड़ के अलावा नंदकिशोर स्वामी, रूपसिंह छपारा, रविन्द्र सिंह राठौड़, धर्मेंद्र सांवराद, मुराद खान इंडियन, विकास शेखावत, धर्मवीर शेखावत, देवेंद्र सोनी, राजेश सोनी, पूरन सिंह झेकरिया, रफीक खान तेली, रमेश सिंह राठौड़, अंजना शर्मा, पूनमचंद मारोठिया, सुशील दाधीच, हुकम सिंह गणोड़ा, मदन गोपाल नवहाल, पार्षद मोहनसिंह चौहान, गोविंद सिंह कसूम्बी, नरपतसिंह गौड़, चेतन सिंह शेखावत आदि शामिल थे।